-
Advertisement
टीबी रोगियों को चिन्हित करने को शुरू हुआ Survey, सबसे कम मामलों में Una देश भर में है नौंवे पायदान पर
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में टीबी के रोगियों (TB Patients) की चिन्हित करने के लिए राष्ट्रीय सर्वे (National Survey) आज से शुरू हो गया है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। सर्वे का शुभारंभ सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने आज क्षेत्रीय अस्पताल से किया। आज से जिला ऊना (District Una) के पोलियां बीत, राम नगर, झोट, सासन व तेई गांवों में सबसे पहले सर्वे का कार्य शुरू हो गया है, जिसके तहत पांच टीमें घर-घर जाकर टीबी के रोगियों की पहचान करेंगी, ताकि उन्हें सही समय पर इलाज दिया जा सके।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड त्रासदी से Himachal ने क्या ली नसीहत, जाने CM जयराम ठाकुर की जुबानी
इस सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कर्मचारियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी प्रदान की गई है। इस सर्वे का डाटा राष्ट्रीय स्तर पर साझा किया जाएगा, जिसकी जांच कार्य 7 मार्च तक पूरा किया जाना है। सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा (CMO Una Dr. Raman Sharma) ने बताया कि टीबी के सबसे कम मामलों में जिला ऊना देश भर में नौंवे पायदान पर तथा प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे में अगर ऊना में टीबी के मामलों में 20 प्रतिशत की गिरावट आती है तो जिला का ब्रॉन्ज मेडल पर दावा बनेगा। उन्होंने जिला ऊना वासियों से इस सर्वेक्षण में सही जानकारी देकर सहयोग करने की अपील की है।