-
Advertisement
Tiku Weds Sheru:27 साल छोटी अवनीत कौर के साथ नवाजुद्दीन ने किया लिप-लॉक, भड़के यूजर्स
यूं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं पर उनकी आने वाली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर खासा बवाल मच गया है। फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज हुआ इस फिल्म से टीवी स्टार अवनीत कौर भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस यूनिक लव स्टोरी को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया और सांई कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर इसके एक सीन को लेकर विवादों में घिर गया है। फिल्म में 49 साल की नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने से 27 साल छोटी अवनीत कौर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों का किसिंग सीन दिखाया गया है इस पर यूजर्स भड़क गए। लोग इन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और लगे हाथ कंगना से भी सवाल पूछ रहे हैं।उनका कहना है कि बॉलीवुड में ट्रेंड बदलने का दावा करने वाली कंगना ने अपनी फिल्म ये सब कैसे दिखा दिया।
Life is unpredictable, and so are Tiku & Sheru! a hilarious collision of dreams, love, and a whole lot of drama coming right up!🤪#TikuWedsSheruOnPrime, June 23 only on @primevideoin
Trailer out now! @Nawazuddin_S @iavneetkaur #SaiKabir @ManikarnikaFP pic.twitter.com/qKc6eXuklw pic.twitter.com/j5KP5jUMdi— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 14, 2023
23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म
ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की यूनिक लव स्टोरी को दिखाया गया है। दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी है। इस दौरान यूजर्स का गुस्सा तब फूट गया जब नवाजुद्दीन से 27 साल छोटी अवनीत कौर को लिप-लॉक करते हुए तक दिखा दिया। लोगों ने कास्टिंग में मिसफिट को लेकर भी सवाल उठाए और पूछा कि 49 साल के एक्टर के साथ ये 21 साल की बच्ची क्यों लेकर आए हो। टीकू वेड्स शेरू दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। इन दोनों के बीच शादी होती है। शिराज यानी शेरू भोपाल से है और वो छोटे शहर से निकल मुंबई में किस्मत आजमाना चाहता है। टीकू के सपने भी कुछ ऐसे ही हैं। ये फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस रोमांटिक कॉमेडी का दर्शक बेसब्री से इंतजार है।