-
Advertisement
नक्सलियों ने पहले सो रहे मजूदरों को जगाया, फिर थाने के नए भवन को बम से उड़ाया
रांची। झारखंड में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक बढ़ने लगा है। नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देकर सरकार को सीधे चुनौती दी है। राज्य के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्तिथ कुरूमगढ़ थाना के नए भवन को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया। बताया जाता है कि गुरुवार देर रात नक्सलियों ने सो रहे मजदूरों को पहले बंधक बनाया, फिर बम लगाकर थाने के नए भवन को उड़ा दिया। जिससे भवन का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जबकि दूसरी ओर दरारें आ गई।
यह भी पढ़ें: MSP के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, 29 को संसद कूच का प्लान
जानकारी के मुताबिक, भवन में सात मजदूर निर्माण कार्य के लिए ठहरे हुए थे। रात को अचनाक भारी मात्रा में नक्सली भवन में दाखिल हुए। सभी मजदूरों को बंधक बनाकर बाहर निकाला और भवन को करीब 200 किलो विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर उड़ा दिया। बताया जाता है कि घटना के करीब 12 घंटे के बाद पुलिस को इतने बड़े कांड का पता चला। जिसके बाद गुमला पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
खास बात यह है कि जिस जगह यह घटना हुई वहां से महज 500 मीटर दूर एक अस्थाई थाना है। ऊधर, वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने बंधकों को रिहा कर दिया। बताया जाता है कि थाना भवन को उड़ाने के लिए लातेहार और लोहरदगा जिला के भी नक्सली गुमला आये थे। भवन उड़ाने के बाद नक्सलियों ने कुछ देर तक पुलिस के आने का इंतजार भी किया, ताकि पुलिस को नुकसान पहुंचा सके। जब पुलिस फोर्स रात में घटनास्थल पर नहीं पहुंची, तो नक्सली निकल गए।