-
Advertisement
Solan: धर्मपुर में किराये के कमरे में नेपाली ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के जिला सोलन (Solan) के अंतर्गत धर्मपुर के समीप किराये के कमरे में रह रहे नेपाली (Nepali) मूल के युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर में गुरुवार को सूचना मिली कि नेपाली मूल के एक युवक ने गांव मोहन बावडी धर्मपुर (Dharampur) में मकान मालिक उदेश के एक कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: #Sirmaur: नाहन में भाजयुमो कार्यकर्ता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने जब मौके का दौरा किया तो पाया कि सुशांत थापा (18) कमरे की कुंडी लगाकर पंखे की कुंडी का फंदा लगाकर मृत अवस्था में लटका हुआ है। जांच में पुलिस को बताया गया कि मृतक दो दिन पूर्व अपने भाई के कमरे में अपने दोस्त के साथ आया था तथा शाम को दोस्त वहां से चला गया। उसके बाद सुशांत ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया है। उपरोक्त के संबंध में थाना धर्मपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group