-
Advertisement

हिमाचल में भांजे ने कर दी मामा की हत्या, मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुआ था खूनी संघर्ष
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक भांजे ने अपने ही मामा की हत्या (Murder) कर दी है। हत्या से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई। इस खूनी संघर्ष में मामा गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा को भी जोड़ कर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोलन के सुल्तानपुर अस्पताल में दो व्यक्तियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: घुमाने के बहाने शिमला लाकर पत्नी की कर दी हत्या, मरने से पहले खोल दी पति की पोल
यह दोनों ही रिश्ते में आपस में मामा भांजा लगते हैं और महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी में तैनात हैं। इसमें भांजा सुमित सिक्योरिटी गार्ड जबकि सुनील मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में तैनात है। इन दोनों के बीच शुरू हुई हाथापाई कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई। जिससे सुनील बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में सुनील को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुनील कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page