-
Advertisement
First Brain Chip: आ गया वो इंसान, जिसके सोचने भर से हो जाते हैं सारे काम
Neuralink Chip: दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ऐसा इंसान बनाया है, जिसके सोचने भर से सारे काम हो जाते हैं। मस्क की कंपनी न्यूरालिंक (Neuralink) ने यह सफलता हासिल की है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं न्यूरालिंक चिप (Neuralink Chip) की, जिसे एक व्यक्ति के दिमाग में फिट किया गया है। न्यूरालिंक चिप वाले व्यक्ति ने लाइव डेमो करके दिखाया है, जहां सिर्फ सोचकर वह व्यक्ति ऑनलाइन गेम (Online Game) को कंट्रोल कर रहा है। इस वीडियो को न्यूरालिंक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है।
न्यूरलिंक चिप ने बदली शख्स की जिंदगी
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में गेम खेल रहा 29 साल का ये मरीज, दुर्घटना में लकवाग्रस्त (Paralyzed) हो गया था। व्यक्ति का नाम नोलैंड आर्बांघ है। आर्बांघ का कहना है कि इस चिप ने उसकी जिंदगी बदल दी है। मस्क ने भी X पर स्ट्रीम किए गए वीडियो को शेयर करके बताया की न्यूरलिंक चिप को दिमाग में फिट करने की सर्जरी (Surgery) आसान थी। वहीं, चिप लगाने के बाद शख्स की एक दिन में अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
Livestream of @Neuralink demonstrating “Telepathy” – controlling a computer and playing video games just by thinking https://t.co/0kHJdayfYy
— Elon Musk (@elonmusk) March 20, 2024
प्रयोग में मिली थी खामियां
रिपोर्ट की मानें तो न्यूरालिंक चिप लगाने के फायदे और नुकसान की जांच की जा रही है। ऐसे में इस व्यक्ति को विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है। पिछले माह एलन मस्क के न्यूरालिंक में जानवरों पर किए गए प्रयोग में कुछ खामियां मिली थीं। हालांकि हकीकत यह है कि अभी यह टेस्ट शुरुआती दौर में हैं।
बता दें कि मस्क का ब्रेन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप (Brain Technology Startup) न्यूरालिंक है। इसका उद्देश्य उन मरीजों को भी काबिल बनाना है, जो कुछ भी करने में अक्षम हैं। न्यूरालिंक चिप की मदद से इंसान सोचकर कई काम कर सकता है। उस इंसान की सोच को कंप्यूटर पर देखा जा सकता है। मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी उन मरीजों के साथ काम शुरू करेगी, जिनमें सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड इंपेयरमेंट या क्वाड्रिप्लेजिया जैसी गंभीर परेशानियां हैं।
-नेशनल डेस्क