-
Advertisement
गुस्से में भी रखें थोड़ा कंट्रोल, पार्टनर को कभी ना कहें ये बातें, टूट सकता है रिश्ता
बाण से ज्यादा तीखे होते हैं शब्दबाण ये तो आप सभी ने सुना ही होगा। ये बिलकुल सच है कि हमारी कही गई एक बात किसी को बुरी तरह हर्ट कर सकती है और इसका असर हमारे रिश्तों पर पड़ सकता है। ये सब चीजें हमें अच्छे से पता होती हैं लेकिन फिर भी गुस्सा हमें काफी हद तक तबाह कर सकता है। ऐसा अक्सर होता है जब हम गुस्से में होते हैं तो पार्टनर को बुरा-भला कह देते हैं लेकिन बाद में जब गुस्सा कम होता है तो फील होता है कि हमने गलत कह दिया। गुस्सा करना और लड़ाई करना तो रिश्तों में आम बात है लेकिन गुस्से में हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं इससे सामने वाले को ज्यादा ही बुरा तो नहीं लग जाएगा और बात रिश्ता टूटने तक तो नहीं पहुंच जाएगी। कुछ बातें आप भूल कर भी अपने पार्टनर से ना कहें वरना उसके दिल के साथ आपका रिश्ता भी टूट सकता है …
यह भी पढ़ें :- शादी में दोस्त ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन के साथ हंसने लगे सभी मेहमान
तुमसे ज्यादा घटिया आदमी मैंने नहीं देखा
जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसे हम कभी भी हर्ट नहीं करना चाहते हैं लेकिन रियल लाइफ में होता उसका उल्ट ही है। पार्टनर के लिए न केवल ‘घटिया-बेहूदा’ जैसे शब्द इस्तेमाल करना गलत है बल्कि यह भावना उन्हें काफी ठेस भी पहुंचाती है। भले ही आप कितने भी गुस्से में क्यों न हों लेकिन भावनाओं को समझाकर और सीधे अनुरोध करके भी अपने पार्टनर को उनकी गलती का एहसास करा सकते हैं। ‘हमें कुछ दिनों का ब्रेक लेना चाहिए’ रिलेशनशिप में ब्रेक लेते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
हासिल ही क्या कर पाए हो तुम?
जिस व्यक्ति का गुस्सा खराब होता है, उस व्यक्ति की सबसे बड़ी कमज़ोरी यही होती है कि वह अपने शब्दों की वजह से अक्सर अपने रिलेशन को खराब कर बैठता है। हालांकि, ऐसे व्यक्तियों के लिए यह मान लेना ज्यादा अच्छा है कि विभिन्न राय रखने की वजह से भी क्रोध और संघर्ष पैदा होता है और जब बात हो पति-पत्नी जैसे नाजुक रिश्ते की तो यह चीजें ज्यादा खराब होने लगती है। हालांकि, हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि आप उनकी गलत बातों को भी सही मान लेकिन कोशिश करें कि आपके विचारों का असर आपके रिश्ते पर न पड़ें।
यह भी पढ़ें :- मार्केट में आया सोने का पान, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी
तुम मेरे प्यार के लायक नहीं हो
आप लड़ाई वक्त बहुत गुस्से में थे, जब आपने अपने पार्टनर से कहा था कि वह आपके लायक नहीं है, लेकिन जरा सोचिए अगर यह बात उनके मन में बैठ गई तो यह आपके रिश्ते के लिए कितनी खराब होगी। कभी भी अपने पार्टनर को इस बात का एहसास नहीं दिलाएं कि आप उन्हें अपने लायक नहीं समझते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यही छोटी-छोटी बातें रिश्ते तोड़ने का कारण बनती हैं।
तुम्हारे साथ आकर जिंदगी बर्बाद हो गई
जब हम इमोशनल टेम्पर से गुजरते हैं, तो हमारे दिमाग में ऐसी तमाम बातें आने लगती हैं, जो एक झटके में आपकी सारी इमेज को खराब कर सकती हैं। मान लीजिए आपने सुबह ही अपने पार्टनर से प्यार भरे वादे किए हैं। लेकिन गुस्से में आपने उन्हें इतना भला-बुरा बोल दिया कि अब उन्हें आपकी सभी बातें झूठी लगने लगेंगी। हम किसी के विचारों, व्यवहारों या भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं लेकिन हम चाहें तो खुद कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आपका पार्टनर गुस्से में हैं तो इस दौरान खुद को शांत रखने की कोशिश करें। ‘घर वाले कभी मेरी शादी की बात नहीं करते’ प्राची देसाई की इस सोच से बदल जाएगा लाखों लड़कियों का नजरिया