-
Advertisement
जल्द आ रहा है मारुति का यह फेसलिफ्ट मॉडल, प्रति लीटर 40 किमी का होगा माइलेज
नई दिल्ली। हैचबैक कारों के मामले में मारुति सुजुकी का कोई जवाब नहीं। भारत में यह सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। मारुति की बेस्ट सेलिंग मॉडल में Maruti Swift सबसे आगे है। अब 18 साल बाद Maruti Swift का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आ रहा है। कंपनी इस साल अक्टूबर महीने में इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। Maruti Swift का यह मॉडल एक लीटर में 40 किलोमीटर का माइलेज देगा, जो कि देश में सबसे अधिक है।
कार रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन (Swift Next Gen) मॉडल को इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाले जापानी मोटर शो के दौरान दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, अगले साल तक इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। आखिरी बार Maruti Swift के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने मार्च 2021 में लॉन्च किया था, उस वक्त कार के लुक को मामूली मेकओवर दिया गया था, साथ ही इंजन में भी बदलाव देखने को मिला था।
18 साल पहले किया था लॉन्च
तकरीबन 18 साल पहले Maruti Swift को कंपनी ने 2005 में भारत में पहली बार लॉन्च किया था। उस वक्त इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया था। स्पोर्टी लुक, बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया और नतीजा ये रहा कि, कंपनी ने इसी कार पर बेस्ड मारुति स्विफ़्ट डिज़ायर सेडान को भी लॉन्च किया।
यह भी पढ़े:अब कारों पर लगा दिखेगा यह देशी सेफ्टी रेटिंग स्टिकर, कल होगी लॉन्चिंग
कैसी होगी नई Swift
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई स्विफ्ट में लुक, इंटीरियर, फीचर्स और यहां तक कि पावरट्रेन विकल्पों के मामले में भी पर्याप्त बदलाव देखने को मिलेंगे। Maruti Swift और यहां तक कि मौजूदा डिजायर को एक नए स्ट्रांग हाइब्रिड (Strong Hybrid) पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। ये इंजन जापानी कंपनी टोयोटा द्वारा डेवलप किया गया है। गौरतलब हो कि, सुजकी और टोयोटा के एक एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे तकनीक और व्हीकल प्लेटफॉर्म को साझा करती हैं।