-
Advertisement
Himachal : बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली का फैसला नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
शिमला। पुरानी पेंशन बहाली के लिए बुधवार को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ (New Pension Employees Federation) ने अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में जमकर धरना प्रदर्शन (Protest) किया। इस दौरान महासंघ ने 6 मार्च को पेश किए जा रहे बजट में ओल्ड पेंशन (old pension) को बहाल करने की मांग की है। वहीं, महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नही की जाती है तो महासंघ उग्र आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः Old Pension बहाली को ‘पेंशन व्रत’ का ऐलान, 1 मार्च से होगा शुरू
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि संघ को उम्मीद है की 6 मार्च को पेश होने वाले बजट में सरकार उनकी मांग को पूरी करेगी। संघ पिछले 5 सालों से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकार से मांग कर रहा हैं, लेकिन अभी तक सरकार नहीं जागी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार (Govt) 6 मार्च को पेश होने वाले बजट में पुरानी पेंशन की बहाली नहीं करती है तो कर्मचारी महासंघ 7 मार्च से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठ जाएगा जो पूरे सत्र जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर पूरे सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने का फैसला नहीं लिया जाता है तो महासंघ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group