-
Advertisement
हिमाचल: 11 को घोषित होगी नई खेल नीति, कोच के खाली पदों पर होगी भर्ती
शिमला। नई खेल नीति के तहत अलग-अलग खेलों के कोच के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग एसोसिएशन से भी संपर्क किया जा रहा है। यह बात मंगलवार को खेल मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने कही। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति (New Sports Policy) तैयार हो गई है और यह केंद्रीय खेल मंत्रालय को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि आने वाली 11 दिसंबर को सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग (Anurag Thakur) सिंह ठाकुर धर्मशाला दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ खेल नीति पर चर्चा होगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राकेश पठानिया ने बताया कि सीएम जयराम (CM Jai Ram) से खेल नीति पर पहले ही चर्चा कर ली गई है। विभाग के पास 48 करोड़ का कुल बजट है जिसमें से 24 करोड़ रुपये सैलेरी पर ही खर्च हो जाता है।
यह भी पढ़ें: HPU शिक्षकों के सैंकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया करेगा शुरू, पुरानी भर्ती को भी मिली हरी झंडी
खेल मंत्री ने कहा कि नई खेल नीति के तहत अलग-अलग खेलों के कोच (Sports Coach) के पद भरने पर अधिक ध्यान दिया गया है। इसके लिए अलग-अलग एसोसिएशन से भी संपर्क किया जा रहा है। विभाग कई खेल संस्थाओं और एसोसिएशन से संपर्क करेगी,जिससे इनकी सहायता से भी रिक्त पद भरे जा सके। राकेश पठनीया ने कहा कि प्रदेश में कई खेलों के कोच उपलब्ध ही नहीं है। इसके लिए कई संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है। स्पोर्ट्स पालिसी घोषित होने के बाद रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। पठानीया ने कहा कि आज के समय में देखा गया है कि कई खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐसे लोग हैं, जिनका खेलों के कोई संबंध नहीं है। नई खेल पालिसी में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि खेल संघों के अध्यक्ष केवल खिलाड़ी ही हो।
खिलाड़ियों को रोजगार देने का भी रखा जाएगा विशेष ध्यान
राकेश पठानिया ने कहा कि खेलों को रोजगार से जोड़ना बहुत जरूरी है। ऐसे में नई खेल नीति में इस बात का विशेष रखा गया है। खिलाड़ियों को अधिक संख्या में रोजगार मिले, अधिक से अधिक विभागों में स्पोर्ट्स कोटा निर्धारित हो। इन सब बातों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने पर भी बल दिया जाएगा। राकेश पठानिया ने कहा कि नई खेल पालिसी में टैलेंट हंट पर ज़ोर दिया गया हैए ताकि गांव के खिलाड़ियों को उचित मौका मिल सके। कुल मिलाकर यह पालिसी खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। ताकि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया टारगेट पूरा हो सके और अगले ओलंम्पिक खेलों में अधिक मेडल आ सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page