-
Advertisement
हिमाचलः नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले-गला घोंट कर की है हत्या; मामला दर्ज
कालाअंब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। हालांकि ससुराल वालों का कहना है कि मृतका ने फंदा लगाया है। लेकिन मायका पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंट कर हत्या (Murder) की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों की एंगलों से देख रही है और जांच करने में लगी है। मामला पुलिस थाना कालांअंब के तहत मीरपुर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती की शादी को अभी मात्र एक ही साल हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में हादसाः एक व्यक्ति की गई जान, गाड़ी से 100 मीटर दूर पड़ा था शव
बताया जा रहा है कि घटना शनिवार दोपहर बाद की है। सोमवार को काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा होकर पुलिस थाना कालांअब (Kala Amb) में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि मृतक 22 साल की शिवानी ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) की थी। हालांकि ससुराल वालों ने उसे फदे से उतार कर उसका इलाज करवाने की भी कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। ससुराल वालों ने शिवानी को खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकाला था। वहीं पुलिस को मौके से मिले साक्ष्यों से ऐसा लग रहा है कि मामला सुसाइड का है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि शिवानी की छोटी बहन की शादी भी इसी घर में हुई है और वह घर की ऊपरी मंजिल में रहती है।
पुलिस ने शव नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, थाना प्रभारी योगेंद्र का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या को उकसाने का मामला आईपीसी की धारा-306 के तहत दर्ज किया गया है। जल्द ही मृतक महिला के पति से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।