-
Advertisement
रस्सी के सहारे पहाड़ी से नीचे उतारी बोलेरो कैंपर
कुल्लू जिले में भारी बारिश व ब्यास नदी में आई बाढ़ के बाद हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बंद पड़ी हैं। गड़सा घाटी के तहत आने वाली गड़सा-शियाह सड़क पंधारा नामक जगह पर भूस्खलन के चलते बंद है। सड़क बंद होने के कारण दूसरी तरफ बोलेरो कैंपर गाड़ी भी फंसी थी। इस कैंपर को गांव के लोगों की ओर से जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से नीचे उतारा गया। कैंपर में रस्सी लगाई थी, लेकिन खतरा अधिक था। अगर थोड़ी सी चूक हो जाती तो हादसा भी हो सकता था। लेकिन ग्रामीणों की ओर से सफलतापूर्वक पहाड़ी से 100 मीटर नीचे कैंपर को उतारा गया। इन दिनों फल व सब्जियों का सीजन चला हुआ है। बोलेरो कैंपर सड़क के दूसरी तरफ पहुंचने से कम से कम यहां से उनके उत्पाद मंडियों तक पहुंच सकते हैं।