-
Advertisement
खेलते-खेलते पानी के ड्रम में गिरी 2 वर्षीय मासूम, डूबने से गई जान
Accident: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर (Bhuntar) में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। तेगुबेहड़ में 2 साल की मासूम बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत (Death By Drowning) हो गई है। खेलते-खेलते बच्ची पानी के ड्रम (Water Drum) में गिर गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मजदूरी करते हैं माता-पिता
जानकारी के अनुसार, बच्ची खेलते-खेलते पानी के ड्रम के पास पहुंच गई और उसमें गिरने से उसकी जान चली गई। बच्ची को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की पहचान, चांदनी पुत्री नेम सिंह निवासी गेंगटंगला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बच्ची के माता-पिता यहां मजदूरी करते थे। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।
-तुलसी