-
Advertisement
मंडी में बीबीएमबी के 89 डेज कर्मचारी बोले-हमें किया जाए रेगुलर
रविवार को बीबीएमबी (BBMB) के 89 डेज कर्मचारियों ने सुंदरनगर के बीएसएल स्कूल (BSL School) के मैदान में बैठक की। यह कर्मचारी लगातार 15 से 20 सालों से बीबीएमबी में अलग.अलग पदों पर काम कर रहे हैं। परंतु इनके लिए बीबीएमबी की ओर से कोई पॉलिसी (Policy) नहीं बनाई गई। कई बार यह लोग बीबीएमबी चेयरमैन से भी मिले परंतु आश्वासनों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:डाडासीबा में स्कूटी स्किड होने से बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
इन कर्मचारियों में संजय संधूए भुवनेशए महेशए किशोरीए बृज लाल, संतराम, संजय कौशल, राजेश तथा दलीप राघवा ने बताया कि बीबीएमबी चेयरमैन ने वादा किया था कि कोई पॉलिसी बनाकर जितने भी 89 डेज कर्मचारी हैं इन्हें नियमित किया जाएगा। अभी तक विभाग की तरफ से कोई भी ऐसा आदेश नहीं मिला है। उन्होंने बीबीएमबी प्रबंधन से मांग उठाई कि जिस तरह से पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी की है कि आउटसोर्स, कॉन्ट्रैक्ट (Contract) या पार्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा उसी तर्ज पर उन्हें भी नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें भी उम्मीद हैं कि बीबीएमबी प्रशासन उन्हें भी उसी तर्ज पर नियमित करेगा। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र उनके बारे में भी प्रबंधन कोई निर्णय ले और उन्हें नियमित करे।