-
Advertisement
हिमाचल: नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में ऊना पुलिस (Una Police) ने जिले के एक गांव से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि, अम्बोआ खड्ड पर एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:पिता ने लगाई गुहारः साहब, चार बच्चों का बाप ले गया मेरी बेटी को भगाकर
जानकारी के अनुसार, 12 जून, 2022 को नाबालिग के पिता ने सदर थाना ऊना में केस बेटी के लापता होने का केस दर्ज करवाया था। पिता ने एक व्यक्ति पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर व्यक्ति की तलाश में जुट गई। वहीं, पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: करसोग में डेढ़ क्विंटल नशा पकड़ा, शिलाई में दो किलो चरस सहित एक धरा
वहीं, दूसरे मामले में ऊना पुलिस ने सोमवार देर रात दौलतपुर पुलिस पोस्ट की टीम मवा कहोला में गश्त के दौरान अम्बोआ खड्ड पर एक व्यक्ति को 3.24 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गगरेट निवासी नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…