-
Advertisement
डाडासीबा में आंगनबाड़ी हेल्पर ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर
कांगड़ा जिला के डाडासीबा तहसील में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर कनोल पंचायत में आंगनबाड़ी हेल्पर (Anganwadi helper) के पद पर कार्यरत एक महिला ने रविवार सुबह खुद को आग लगा ली। महिला का 80 फीसदी शरीर जल चुका और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज टांडा ( Medical College Tanda) रेफर किया गया है। महिला की पहचान रानो दवी (48) पत्नी सुरेश कुमार निवासी कनोल पंचायत के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
ये भी पढ़ेः अंकिता भंडारी हत्याकांड: परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, PM रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं
महिला के पति सुरेश कुमार का रहना है आज सुबह रानो देवी ने उन्हें चाय बनाकर दी और कमरे के अंदर चली गई। इसके बाद कमरे से आग की लपटें निकलती देखीं और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। कमरे को खोला तो तो रानो देवी आग की लपटों से घिरी थी। इसके बाद जैसे-तैसे आग को बुझाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल डाडा सीबा पहुंचाया । यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। पति का कहना है कि रानो देवी ने पिछले कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group