-
Advertisement
जेल वार्डर लिखित परीक्षा की Answer Key जारी, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्तियां
Jail Warder Exam Answer Key : शिमला। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग (Department of Prisons and Correctional Services) द्वारा पुरुष एवं महिला वार्डर के 91 पदों की भर्ती को लेकर ली गई लिखित परीक्षा (Written Exam) की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इस उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ती या सुझाव 3 अगस्त शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं।
28 जुलाई को हुई थी इन पदों पर परीक्षा
अधीक्षक कारागार धर्मशाला विकास भटनागर ने बताया कि 28 जुलाई, 2024 को जेल वार्डर (Jail warder) की परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी कारागार विभाग की वेबसाइट admis.nic.in/hpprisons/ पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इस उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ती या सुझाव 3 अगस्त शाम 5 बजे तक दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त, 2024 शाम 5 बजे के बाद इस संदर्भ में कोई भी आपत्ती/अनुरोध (objection/request) स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
संजू।