-
Advertisement
कोलंबिया को हरा अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका खिताब, मेसी ने रचा इतिहास
Copa America 2024: कोपा अमेरिका 2024 ( Copa America 2024) के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अर्जेंटीना ने 16वीं बार इस टाइटल को अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन आखिर में अर्जेंटीना (Argentina) ने जीत हासिल की। फाइनल मैच में मिली इस खिताबी जीत के साथ लियोनल मेसी ने भी अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम( Florida’s Hard Rock Stadium) में खेले गए रोमांचक फाइनल में दोनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाया। 90 मिनट तक एक भी गोल नहीं हुआ। इसके चलते मैच एक्स्ट्रा टाइम(Extra Time) में पहुंचा, अंत में अर्जेंटीना ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया। एक्स्ट्रा टाइम में लुटारो मार्टिनेज(Lautaro Martinez) ने इस मैच का एकमात्र गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
LIONEL MESSI LIFTS HIS 4TH INTERNATIONAL TROPHY 🤩pic.twitter.com/b9c3enoUYO
— L/M Football (@lmfootbalI) July 15, 2024
मेसी के पैर में चोट, छोड़ना पड़ा मैदान
अर्जेंटीना के लिए ये जीत वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं रही। दरअसल, दिग्गज लियोनेल मेसी(lionel messi) इंजरी के चलते पूरा मैच नहीं खेल सके और दूसरे हाफ में उन्हें बाहर जाना पड़ा। मैच के 66वें मिनट पर मेसी के पैर में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनके सबस्टिट्यूट प्लेयर के तौर पर निकोलस गोंजालेज मैदान पर आए। तब दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था. बेंच पर बैठे मैसी काफी निराश थे और वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।
Lionel Messi in tears after being subbed out due to injury 💔 pic.twitter.com/gzZtbGmxLB
— Bő (@MutedBo) July 15, 2024
लियोनेल मेसी के नाम रिकॉर्ड
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Footballer Lionel Messi) ने दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि को जोड़ लिया है। लियोनल मेसी ने क्लब और देश को मिलाकर कुल 45 ट्रॉफीज जीत ली हैं. इसी के साथ वह फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्राजील के दानी अल्वेस के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 44 ट्रॉफीज जीती थीं
No Lionel Messi fan will pass without liking this.
From NO international trophy to winning every international Trophy ❤️
— ACE (fan) (@FCB_ACEE) July 15, 2024
स्पोर्ट्स डेस्क