-
Advertisement
नेपाली नागरिक का सिर मुंडवाकर उस पर ‘जय श्री राम’ लिखवाने के आरोप में 4 लोग Arrest
वाराणसी। भारत-नेपाल के बीच जारी सीमा विवाद के मध्य नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा (KP Oli Sharma) द्वारा अयोध्या और भगवान राम (Ayodhya and Lord Ram) पर दिया गया बयान राम भक्तों को रास नहीं आ रहा है। अब ओली के इसी बयान के विरोध में उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में एक नेपाली नागरिक के सिर का जबरन मुंडवाकर उस पर ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) लिखने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी व विश्व हिंदू सेना का संयोजक अरुण पाठक अब भी फरार है। नेपाली युवक का सिर मुंडन कराने और सिर पर जय श्रीराम लिखवाने का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ था। इस वीडियो को विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने फेसबुक पर भी पोस्ट किया था।
यह भी पढ़ें: अनोखी शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, बोला- सर Tailor ने कच्छा छोटा सिला, Case दर्ज करो
अरुण पाठक यह वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा- ‘जय जय श्रीराम।।#विहिसे।’ वायरल वीडियो गंगा किनारे किसी घाट पर बनाया गया था जिसमें नेपाल का मूल निवासी युवक ओली के खिलाफ नारेबाजी और जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए दिख रहा है। विश्व हिंदू सेना ने नेपाल के पीएम ओली के बयान की निंदा वाले पोस्टर गंगा किनारे घाटों और मंदिरों पर लगाए हैं। इनके माध्यम से ओली को चीन के इशारों पर चलना बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा था कि इस पोस्टर का उद्देश्य यह है कि काशी में रहने वाले नेपाली मूल के लोग भी सच के साथ खड़े हों। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद देर शाम भेलूपुर इंस्पेक्टर ने नेपाली समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने, नेपाल के कथित नागरिक का सिर मुड़ाकर फेसबुक पर पोस्ट करने और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य की भावना पैदा के आरोप में धारा 505 (2), 295 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया।