-
Advertisement
परवाणू में बघाट बैंक शाखा को लगी आग, लाखों का नुकसान
सोलन। परवाणू सेक्टर-1 (Parwanoo Sector-1) में एक बैंक को आग लगने का समाचार है। बताया जा रहा है कि परवाणू सेक्टर-1 में बघाट बैंक (Baghat Bank) स्थित है। आग लगने की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में चलते टैंपो में लग गई आग, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान
बताया जा रहा है कि बघाट बैंक को करीब चार बजे आग लगी। वहीं इस घटना में बैंक के कैश काउंटर रूम (cash counter room) , बैटरी रूम, नेट सर्वर, दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इससे सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते ही करीबन 20 लाख की संपत्ति का नुकसान होने से बचाया है।