-
Advertisement
कांगड़ा में सोमवार से होगी जेबीटी के बैच आधार पर 166 पदों की भर्ती
धर्मशाला। प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा (Kangra) जेबीटी के बैच आधार पर 166 पदों (Batch Wise 166 Posts) की भर्ती करेगा। भर्ती प्रक्रिया आगामी सोमवार से जिला मुख्यालय धर्मशाला (Dharamshala) में शुरू होगी। इसमें सामान्य वर्ग के 58, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 22, सामान्य डब्ल्यूएफएफ के दो पदों पर भर्ती होगी। इसी के साथ ओबीसी के 26, ओबीसी बीपीएल के 7, ओबीसी डब्ल्यूएफएफ का एक, एससी के 34, एससी बीपीएल के सात, एससी डब्ल्यूएफएफ का एक और एसटी के 6 जबकि एसटी बीपीएल के दो पद भरे जाएंगे।
इन पदों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 से 22 नवंबर तक नर्सरी मिडिल स्कूल धर्मशाला होगी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार काउंसलिंग में जिला कांगड़ा के वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) में दर्ज है। इस दौरान 20 नवंबर को सामान्य वर्ग, 21 को ओबीसी और 22 नवंबर को एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 10 से सांय पांच बजे तक होगी। आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग की ओर से खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।