-
Advertisement
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
IND vs ENG: खेल डेस्क। बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है साथ ही आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) अंतिम तीन टेस्ट में भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं रहेंगे। 17 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार के साथ युवा आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी जगह मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से आखिरी तीन टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस तरह वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
धर्मशाला में होगा अंतिम टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।