-
Advertisement
BDTS || ACC cement plant || Protest
बरमाणा में एसीसी सीमेंट प्लांट को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के आदेश ने समस्त ट्रक ऑपरेटरों में खलबली मचा दी है। कंपनी के इस निर्णय से बरमाणा में माहौल तनावपूर्ण नजर आ रहा है। ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा अब कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता है। जिसे लेकर ट्रक ऑपरेटर शनिवार को रूपरेखा तैयार करेंगे। हालांकि, शुक्रवार को भी बड़ा आंदोलन होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ट्रक ऑपरेटरों ने एक विशाल बैठक के साथ यह निर्णय लिया है कि कल यानि शनिवार को 21 वार्डों के सभी सदस्य व ट्रांस्पोर्टर्स बरमाणा में स्थित बीडीटीएस के पुकार हॉल में एकत्रित होंगे और संघर्ष को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही बीडीटीएस कार्यालय से एसीसी प्लांट के गेट तक शांतिपूर्ण तरीके से रोष रैली भी निकाली जाएगी।