-
Advertisement
Himachal में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार Truck ने बाइक सवार को कुचला
सोलन। हिमाचल (Himachal) के सोलन जिला में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई है। हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसा उपमंडल नालागढ़ (Nalagarh) के रामशहर के तहत नंड में हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बद्दी की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत युवक कंपनी से छुट्टी के बाद अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह नंड के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक (Bike) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही रामशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group