-
Advertisement
गुजरात में बिपरजॉय का लैंडफॉल, 2 की मौत, राजस्थान में तेज बारिश
अहमदाबाद/जयपुर। गुजरात में शक्तिशाली समुद्री तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) के गुरुवार देर रात लैंडफॉल के बाद भावनगर (Bhavnagar) में दो लोगों की मौत की खबर मिली है। मृतक पिता-पुत्र थे। करीब 22 लोग घायल हुए हैं और 23 जानवरों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, कोस्टल गार्ड समेत सभी सशस्त्र बलों ने गुजरात के लोगों की सहायता के लिए जरूरी तैयारी की है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बिपरजॉय शुक्रवार सुबह तक कमजोर हुआ है। यह नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था। तूफान आगे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। यह 16 जून को और कमजोर होगा। शाम तक दक्षिण राजस्थान (Rajasthan) में अवसाद में बदल जाएगा।
940 गांवों की बिजली ठप
गुजरात में तूफान के चलते 524 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। लगभग 940 गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। सौराष्ट्र और कच्छ में शुक्रवार को भारी बारिश जारी रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) के प्रमुख डॉ. एम महापात्र ने कहा कि चक्रवात के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण राजस्थान में 16 और 17 जून को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े:Cyclone Biparjoy:गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू,अलर्ट पर सेना
राजस्थान में भीषण बारिश
शुक्रवार सुबह से राजस्थान (Rajasthan) में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि आज राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में इसका असर देखा जा रहा है। लेकिन अब अगले 2 दिन में पूरे राजस्थान में यह तूफान लोगों को बारिश से तरबतर कर देगा। बिपरजॉय तूफान के असर को लेकर प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। राजस्थान की जोधपुर यूनिवर्सिटी ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज और कल की सभी यूनिवर्सिटी एग्जाम को रद्द कर दिया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने बाड़मेर और जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 2 दिन नहीं चलाने का निर्णय किया है। जैसलमेर के निचले क्षेत्रों में करीब 450 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है। जबकि पाली जिले के रणकपुर देलवाड़ा मंदिर में 2 दिन श्रद्धालुओं के दर्शनों पर रोक लगा दी गई है।