-
Advertisement
बीजेपी विधायक हंसराज ने मांगी माफी- पीड़िता के पिता भी आए सामने, लगाए गंभीर आरोप
BJP MLA Hansraj Chauhan : चंबा से बीजेपी विधायक हंस राज चौहान को लेकर चला विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। चुराह के विधायक ने बद्दी में काम करने वालों लाइफस्टाइल पर की गई टिप्पणी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी है। इसी बीच कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना के साथ पीड़िता के पिता ने सामने आकर विधायक हंस राज पर बयान बदलवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
चंबा के चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता और औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़-बद्दी में काम कर रहे लोगों से भी माफी मांगी है।@SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @JPNadda @rajeevbindal #HimachalBJPMLA #DrHansrajChuhan #SPChamba #HimachalPolice #VidyaNegi pic.twitter.com/BmkdgZLJln
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 5, 2025
बात का गलत अर्थ निकाला गया
सोशल मीडिया पर विधायक ने कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया। वे पूरे हिमाचल से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने की नहीं थी।उन्होंने किसी वर्ग या समुदाय को नहीं, बल्कि उस व्यक्ति को लेकर बात कही थी जिसने चुराह पर लांछन लगाए। हंस राज चौहान ने स्पष्ट किया कि राजनीति में कई बार षड्यंत्र होते हैं और यह मामला भी ऐसा ही है। मेरी जवाबदेही केवल चुनाव तक सीमित नहीं है। हिमाचल ने हमें बहुत कुछ दिया है और पूरे प्रदेश की उम्मीदें हमारे साथ जुड़ी हैं। ऐसे में यदि मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं सच्चे मन से क्षमा चाहता हूं।
न तो शारीरिक और न ही मौखिक दुराचार किया
उन्होंने किसी के साथ न तो शारीरिक और न ही मौखिक दुराचार किया है। यह सिर्फ़ और सिर्फ़ चुराह के सशक्त नेतृत्व को कमजोर करने का षड्यंत्र है, जिसे कुछ तथाकथित लोग रच रहे हैं। इस पूरे विवाद के बाद अब विधायक के माफी मांगने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कई लोग इसे बढ़ते दबाव में झुकना मान रहे हैं, वहीं समर्थक इसे संवेदनशील नेतृत्व का परिचायक बता रहे हैं।
एसआईटी गठित करने की मांग
इसी बीच पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने कहा कि हमारे चुराह का नाम बदनाम हो रहा है, महिलाओं और बेटियों की सुरक्ष जरूरी है। यशवंत खन्ना ने मामले की सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू व विस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से जांच करवाने की मांग की है। साथ ही मामले की तह तक जाने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। उधर पीड़िता के पिता ने कहा कि विधायक हंस राज और उनके साथियों ने उन्हें धमकाया और घर जलाने की धमकी दी। हमें किडनेप कर के ले गए और बयान बदलवाया।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
