-
Advertisement
आपदा में नड्डा की नसीहतः जरूरत पड़ने पर कुआं खोदा जाता है परेशानी तो होती ही है
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी की। मीडिया से बातचीत के दौरान नड्डा ने कहा कि वे आपदा में राजनीति के पक्ष में नहीं हैं, यह मानवता का विषय है। आपदा की घड़ी में हम एकजुट होकर हिमाचल की सेवा करेंगे। नड्डा ने इशारों में नसीहत देते हुए कहा कि वे मामले में राजनीति नहीं करना चाहते। लेकिन, जब जरूरत पड़ने पर कुआं खोदा जाता है तो परेशानी होती ही है। हमने प्रदेश सरकार से कहा है कि जब भी कोई मदद मांगी जाएगी, तो केंद्र सरकार दिल खोलकर मदद करेगी। एनडीआरएफ के तहत प्रदेश के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 200 करोड़ की राहत राशि मंजूर की गई है।
Ministry of Home Affairs (MHA) has approved release of Rs. 200 crore, as advance from National Disaster Response Fund (NDRF), to Govt of Himachal Pradesh, to help them undertake relief measures for affected people during current Monsoon season. (1/4)
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) August 20, 2023
हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि यह कोई आपदा घोषित करने का विषय नहीं है। हम मिलकर हिमाचल प्रदेश को ताकत देंगे। प्रदेश में सभी व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाती, तब तक केंद्र सरकार सहयोग करती रहेगी। बीजेपी के सांसद अपनी शेष सांसद निधि को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे। नड्डा केंद्र द्वारा हिमाचल को दी गई मदद को गिनाते हुए कहा कि सबसे पहले 10 जुलाई को सरकार ने 180 करोड़ रुपए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के तौर पर दिए।
यह भी पढ़े:नड्डा बोलेः जब-जब हिमाचल ने मदद मांगी-केंद्र ने दी, आज सीएम से भी होगी मुलाकात
इसके बाद 17 जुलाई को 180 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई। 7 अगस्त को सीएम सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और लंबित 315 करोड़ रुपए मांगे। अगले ही दिन 184 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई। अब गृह मंत्रालय 200 करोड़ का राहत दे रहा है जो कल तक पहुंच जाएगी। आपदा प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ काम कर रही है। इसके अलावा आईटीबीपी की लोकल कंपनी भी लगातार सेवा दे रही है। जरूरत पड़ने पर भारतीय वायु सेना भी अपने हेलीकॉप्टर भेज रहा है।