-
Advertisement
बॉलीवुड एक्टर Sanjay Dutt की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही तकलीफ
मुंबई। कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Bollywood actor Sanjay Dutt ) की तबीयत बिगड़ने की खबर है। संजय दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उनको सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है। उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है। सब ठीक रहा तो कल तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। संजय दत्त ने खुद भी ट्विटर (Twitter) पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट किया है।
यह भी पढ़ें – पूरी तरह से कोरोना-मुक्त हुआ बच्चन परिवार: अभिषेक की Covid-19 रिपोर्ट निगेटिव आई
Just wanted to assure everyone that I’m doing well. I’m currently under medical observation & my COVID-19 report is negative. With the help & care of the doctors, nurses & staff at Lilavati hospital, I should be home in a day or two. Thank you for your well wishes & blessings 🙏
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 8, 2020
फैमिली को कर रहे काफी मिस
बता दें कि इन दिनों संजय दत्त परिवार से दूर हैं। लॉकडाउन के समय से ही मान्यता दोनों बच्चों शहरान व इकरा के साथ दुबई में हैं और वहां से वापस नहीं आ पाई हैं। संजय दत्त काफी समय से अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर वह फैमिली के साथ फोटोज शेयकर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पत्नी मान्यता को भी बर्थडे विश किया था।
Happy Birthday Mom❤️
For those of you who don’t know, I call her Mom. Thank you for coming into my life & making it so beautiful. You're amazing & I love you so much! I wish I was there with you & the kids today but I hope your day is as special as you are to me. @maanayata_dutt pic.twitter.com/naYzemaNRw— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 22, 2020
कोरोना महामारी ने देश में भयंकर रूप ले लिया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। फिल्म और टीवी की दुनिया के स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं। जया बच्चन को छोड़कर बाकी पूरा बच्चन परिवार ही कोरोना की चपेट में आ गया था। मगर अब अमिताभ के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही अभिषेक भी डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अनुपम खेर की फैमिली मेंबर्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।