-
Advertisement
ब्रेकिंगः देहरा- Haripur सड़क मार्ग पर टूटी पुली, Traffic रुका- पढ़ें खबर
हरिपुर। जिला कांगड़ा के देहरा-हरिपुर (Haripur) वाया खैरियां सड़क मार्ग पर झकलेड़ के पास पुली टूटने से रोड़ बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि यह पुली काफी पुरानी हो चुकी थी। आज शाम अचानक पुली गिर गई। गनीमत यह रही कि जिस वक्त पुली टूट उस वक्त कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। वहीं, पीडब्ल्यूडी (PWD) कल सुबह करीब सात बजे वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करेगा।
यह भी पढ़ें: फोरलेन निर्माण में मनमानियों की होगी जांच ,DC Mandiने एसडीएम सदर को सौंपा जिम्मा
बता दें कि दोसड़का से करीब आधा किलोमीटर पहले पंडित विपिन शर्मा के घर के पास की पुली शाम को अचानक गिर गई। पुली गिरने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। क्योंकि अंधेरा होने के चलते वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। यह पुली काफी पुरानी हो चुकी थी और पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। रिपेयर करवाकर काम चलाया जा रहा था। अब इस जगह नई पुली बनना प्रस्तावित है। जब तक नई पुली नहीं बनती तब तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी हरिपुर के एसडीओ (SDO) नितिन चौधरी ने पुली गिरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुली काफी पुरानी हो चुकी थी और इसकी जगह नई पुली बननी प्रस्तावित है। जब तक नई पुली का निर्माण नहीं होता तब तक ट्रैफिक (Traffic) को डायवर्ट किया जाएगा। सुबह सात बजे वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा।