-
Advertisement
#Atal_Tunnel_Rohtang से अब रात में भी गुजर सकेंगे वाहन, #BRO ने दी मंजूरी
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल के लाइफलाइन बनी अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) में अब रात के समय भी वाहन आ-जा सकेंगे। वाहनों की रात की आवाजाही कल यानी रविवार से शुरू हो जाएगी। बीआरओ (BRO) ने इसकी मंजूरी दे दी है। बीआरओ ने यह फैसला राज्य सरकार और लाहुल की जनता की मांग पर लिया है। बता दें कि अटल टनल में 33 केवी बिजली लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। रविवार से रात 9 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक अटल टनल रोहतांग में आवाजाही लगातार जारी रहेगी। इससे पहले रात के समय टनल में आवाजाही बंद थी। बीआरओ के मुख्य अभियंता केपी पुरशोथमन ने कहा कि बीते बुधवार को टनल के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थ लिए वाहनों (vehicles) को टनल से गुजरने की अनुमति देने के बाद अब रविवार से अटल टनल से रात्रि के समय भी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: #Atal_Tunnel_Rohtang से लाहुल के लिए शुरू हुई पेट्रोलियम वाहनों की आवाजाही
उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग में 33 केवी विद्युत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है। अब रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक को कल से हटा दिया जाएगा। लिहाजा, अब रात को भी वाहन टनल से गुजर सकेंगे। हालांकि टनल के आवश्यक रखरखाव के चलते पहले की ही तरह दिन में दो से तीन बजे के बीच एक घंटा टनल बंद रहेगी। बता दें कि अब लाहुल की जनता को रोहतांग के आसपास बर्फबारी (Snowfall) के चलते बिजली के पोल टूटने से बत्ती गुल होने की समस्या से निजात मिलेगी। इससे पहले रोहतांग दर्रा में भारी बर्फबारी के चलते हर बार बिजली बाधित हो जाती थी, जिससे लाहुल (Lahaul) के गांवों में कई दिनों तक अंधेरा छा जाता था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group