-
Advertisement
हिमाचल : दरवाजा तोड़ कौन घुस आया अंदर, सब कुछ कर डाला तहस-नहस
नाहन। सिरमौर (Sirmour) जिला की नहर सवार पंचायत के गांव चालाना पनोटा में भालुओं (Bears) ने खूब आतंक मचाया। ग्रामीणों के मुताबिक दो से तीन भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा (Door) तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया । ग्रामीणों द्वारा जहां घटना के बाद भालुओं द्वारा घराट में किए गए नुकसान का वीडियो मीडिया (Media) को जारी किया है। वहीं, यही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार शाम को वह घराट बंद करके घर चले गए थे। सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में यह घटनाएं पेश आई हैं।
यह भी पढ़ें: इस कुत्ते की समझदारी को आप भी करेंगे सलाम, यहां देखिए वीडियो
ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि दो से तीन भालू होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग (Forest department) को भी सूचना दी है। इसके साथ ही इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है। दूसरी तरफ घटना की पुष्टि नहर सवार पंचायत के उपप्रधान देशराज ने भी की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में भी डर का माहौल बन गया है। सूचना मिलने के बाद आज वन विभाग की टीम भी मौका का दौरा कर गई है। वन विभाग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group