-
Advertisement
Budget 2024 : लखपति दीदी की चर्चा, बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
Lakhpati Didi scheme: मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget) ऐलान में भले कोई बड़ी घोषणा ना की होए लेकिन उन्होंने महिलाओं को सौगात जरूर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 करोड़ मुद्रा लोन से लेकर तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। आंगनवाड़ी सेंटर को अपग्रेड (Upgrading Anganwadi Center) करने की बात कही और आशा वर्कर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में लखपति दीदी स्कीम का जिक्र किया है।
Lakhpati Didi
83 lakh SHGs with 9 crore women are transforming rural socio-economic landscape with empowerment & self-reliance.
Their success has assisted nearly 1 crore women to become lakhpati didi already. They are an inspiration for others. It has been decided to enhance… pic.twitter.com/aZ673Oz1iP
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2024
एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी हो गई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक करोड़ महिलाएं (One Crore Women) लखपति दीदी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इनकी मेहनत और सफलता दूसरों को प्रेरणा देगी। बजट भाषण में कहा गया कि हम लखपति दीदियों की संख्या एक करोड़ और बढ़ाएंगे। इस लखपति दीदी योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। अब तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना है।
सालाना इनकम एक लाख या उससे अधिक हो चुकी
लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) की शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 15 अगस्त 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस योजना का जिक्र किया था। यह योजना एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम हैं, जो देश की ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारकर उन्हें लखपति बनाने के लिए शुरू की गई। योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को एलईडी बल्ब, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे तकनीकी कामों का ट्रेनिंग दी जाती है। इस स्कीम का मकसद महिलाओं को एंपावरमेंट प्रोग्राम से लेकर उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संवारना है। योजना का लाभ उठाकर कई राज्यों में महिलाओं की सालाना इनकम एक लाख या उससे अधिक हो चुकी है।