-
Advertisement
#Capt_Amarinder_Singh ने #Navjot_Singh_Sidhu को लंच के लिए भेजा बुलावा, वापसी के आसार
चंडीगढ़। लंबे समय से चल रही दूरियों के बाद अब लगता है कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच गिले-शिकवे दूर हो गए हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। यह बात सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के एक ट्वीट से पता चली है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। उनसे लंच मीटिंग पर राज्य और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने की उम्मीद है।”
यह भी पढ़ें: CM अमरिंदर ने किया करतारपुर जाने की खबर का खंडन, बोले- मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे
बता दें कि पंजाब में सरकार बनने के बाद कैप्टन की सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मंत्री भी बने थे, लेकिन मतभेदों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। कई बार सिद्धू ने कैप्टन पर हमला करते हुए भी परोक्ष-अपरोक्ष नजर आते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से काफी खामोशी रही है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर की एक ट्वीट ने पंजाब के सियासी महकमों में हलचल ला दी है। इस मुलाकात से नवजोत सिंह सिद्धू की एक बार फिर से कैबिनेट में वापसी की भी शुरुआत हो सकती है।