-
Advertisement
हिमाचल में अज्ञात कार ने 8 साल के मासूम को रौंदा, हालत नाजुक
ऊना। हिमाचल (Himachal) के ऊना में रफ्तार का कहर एक मासूम को झेलना पड़ा। ऊना जिले के रामपुर में सड़क पार (Road Cross) कर रहे बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बच्चे को आनन-फानन में जोनल हॉस्पिटल ऊना (Zonal Hospital Una) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों (Doctor) ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। घायल बच्चे की पहचान रामपुर के लक्ष्य रायजादा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क हादसे में युवक की गई जान, तीन माह बाद थी शादी
वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामसू लक्ष्य राजयादा शुक्रवार सुबह रामपुर में सड़क पार कर रहा था। तभी ऊना की ओर से आ रही एक कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डीएसपी ऊना कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…