-
Advertisement
चंडीगढ़ से मनाली घूमने जा रहे थे चार दोस्त, स्वारघाट में 300 मीटर खाई में लुढ़की गाड़ी
बिलासपुर। हिमाचल में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) बढ़ रही हैं। ताजा मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिला से सामने आया है। यहां बीती रात को एक पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर हुआ है। यह पर्यटक (Manali) चंडीगढ़ से मनाली घूमने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक इनकी थार गाड़ी स्वारघाट के रछोह के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा लुढ़की। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।
यह भी पढ़ें:शिमला में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, चार जख्मी
घायलों की पहचान चालक जसनप्रीत सिंह (25) पुत्र सुखजीत सिंह, हरप्रीत सिंह (25) पुत्र मक्खन सिंह, सुरेन्द्र पाल (26) पुत्र जगदीप सिंह, निवासी तलवंडी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। यह चारों दोस्त मनाली घूमने के लिए अपनी पंजाब नंबर की थार गाड़ी में जा रहे थे। इसी दौरान स्वारघाट के रछोह के समीप सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी आंखों में पड़ने से चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़की। बताया जा रहा है कि थार ऐसी ढलान वाली जगह से गिरी जहां से नीचे उतरना व चढ़ना बहुत ही मुश्किल थाए लेकिन स्थानीय लोगों ने रस्सों के सहारे खाई में उतरकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। घायल युवकों को 108 एम्बुलेंस से एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया। जहां तीन युवकों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा हैए जबकि एक युवक को नाजुक स्थिति में पीजीआई (PGI) रैफर किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group