-
Advertisement

सीमेंट प्लांट विवाद: सरकारी सीमेंट का रेट तय करने के बाद लागू करें शुक्ला कमेटी का फार्मूला
बिलासपुर। सीमेंट प्लांट विवाद (Cement plant dispute) के बीच अब हिमाचल में सरकारी सीमेंट के रेट (Govt Cement Price) तय करने की मांग उठाई गई है। यह मांग सभी सहकारी सभाओं के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से की है। उसके बाद ही अडानी समूह से शुक्ला कमेटी के आधारित फार्मूले पर रेट तय करने की बात कही। यह मांग रविवार को सभा के प्रधान राकेश ठाकुर ने अनिश्चितकालीन पक्का मोर्चा के चल रहे दूसरे दिन के आंदोलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस फार्मूले के अनुसार सीमेंट ढुलान का रेट 12.4 रुपए बनता है।
यह भी पढ़ें: सीमेंट प्लांट विवाद : गुस्साए ट्रक ऑपरेटरों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
राकेश ठाकुर ने कहा कि सरकारी सीमेंट का जो रेट 9.06 है, बहुत ही कम है जिसके कारण प्रदेश के उद्योगपति और अडानी सीमेंट इसी रेट पर ही सीमेंट का किराया देने का दबाव बना रहे हैं। वहीं सभी सहकारी सभाओं के सदस्यों ने सरकार से पहले सरकारी सीमेंट का रेट तय करने की मांग उठाई है। कहा उसके बाद ही अडानी सीमेंट से शुक्ला कमेटी के आधारित फार्मूले (Shukla Committee Based Formula) पर रेट तय हो। इस फार्मूले के अनुसार सीमेंट ढुलान का रेट 12.4 रुपए बनता है। ट्रक ऑपरेटर द्वारा सरकार द्वारा गठित हिमकॉन को फाइल सौंप दी है।

सभी ट्रक ऑपरेटर्स (Truck Operators) ने हिमाचल प्रदेश सरकार से शीघ्र ही सीमेंट कारखाने खुलवाने पर जोर दिया। बता दें कि ट्रक ऑपरेटर्स के 60 वें दिन के आंदोलन में रविवार को वार्ड नंबर दो तनबौल-स्वारघाट के सदस्यों के अलावा महिलाओं ने भी शिरकत की। अनिश्चितकालीन पक्का मोर्चा धरना प्रदर्शन (Protest) के साथ साथ रविवार को सभा के कार्यालय अल्ट्राटेक सीमेंट के ट्रक ऑपरेटर्स और बीडीटीएस के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। रविवार को हुई बैठक में आगामी रणनीति पर कड़े निर्णय लेने के फैसले पर चर्चा की गई।
सीमेंट फैक्ट्री विवाद में कूदी अल्ट्राटेक, बढ़ाया मालभाड़ा

अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो सीमेंट फैक्ट्रियों में माल भाड़े को लेकर चल रहे विवाद में अब अल्ट्राटेक कंपनी (Ultratech Company) भी कूद गई है। सोलन जिले के बाघा में प्लांट चला रही अल्ट्राटेक कंपनी ने ट्रक ऑपरेटरों की मांग का समर्थन किया है। अल्ट्राटेक कंपनी ने प्रॉडक्शन बंद होने का फायदा उठाने के मकसद से अपने बाघा प्लांट में ट्रकों के लिए माल-भाड़ा बढ़ा दिया है। कंपनी ने माल भाड़े को 10.58 रुपये से बढ़ाकर 10.73 रुपए कर दिया है। अल्ट्राटेक कंपनी के इस फैसले से अडानी ग्रुप की दोनों कंपनियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे ट्रक ऑपरेटरों को नया हौंसला मिला है और उन्होंने अडानी ग्रुप की अंबुजा व एसीसी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
हिमाचल में अडानी के खिलाफ बीजेपी कार्यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन

अडानी समूह को दिए गए कर्जे को लेकर सियासत सड़क से लेकर सदन तक गरमाई हुई है। अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इस सियासी लड़ाई मे कूद गई है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी ने देश भर में अपनी इकाइयों से बीजेपी कार्यालयो (BJP Office) के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। जिसके चलते हिमाचल में रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की अगुवाई में शिमला में बीजेपी कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्त्ताओं ने जमकर नारे बाजी की और केंद्र सरकार पर देश की सरकारी सम्पतियों को बेचने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरीके से सदन में अडानी का बचाव कर रही है किसी तरीके की कोई जांच नही कर रही है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group