-
Advertisement
Changar area/ maize crop/farmers
/
HP-1
/
Nov 04 20231 year ago
नैनादेवी विधान सभा के चंगर क्षेत्र के किसान इन दिनों अपनी मक्की की फसल की कटाई करके फसल को समेटना शुरु कर दिया है । अब भट्ठे से दाने निकलने आरंभ कर दिये है। एक समय था जब लोग इकट्ठे होकर मक्की के भट्ठों को थैले में डालकर डंडे से पीट कर दाने अलग करते थे और अब आधुनिक युग में किसान मशीनों से भुट्टे से दाने निकलते है। चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों बैहल ,बसी,लैहडी तरसुह स्वारघाट सवाहण टरवाड़री आदि के किसान इन दिनों फसल को इकट्ठा करने में लगे हुये है
Tags