-
Advertisement
सीएम बजट चर्चा पर दे रहे थे जवाब, विपक्ष नारेबाजी करते जा पहुंचा वैल तक-किया वॉकआउट
शिमला। हिमाचल विधानसभा में चार दिन तक चली बजट पर चर्चा का आज समापन हुआ। सदन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चर्चा का जवाब आरंभ होने के कुछ ही देर बाद जब उन्होंने प्रदेश की 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता देने की बात कही, तो पूरा विपक्ष अपनी सीटों पर खड़ा हो गया और सरकार से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगने लगा। इस दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से भारी शोरगुल आरंभ हो गया और सीएम का भाषण सुनाई नहीं दिया। विपक्ष इस दौरान अपनी बात रखने के लिए समय देने की मांग करता रहा, लेकिन सीएम ने अपना भाषण जारी रखा। इस पर पूरा विपक्ष अपनी सीटों से उठकर सदन के बीचोंबीच आ गया और काफी देर नारेबाजी करने के बाद अपनी सीटों पर लौटा तथा फिर से अपना पक्ष रखने की विधानसभा अध्यक्ष से मांग करने लगा। ये इजाजत ना मिलने पर पूरा विपक्ष वाकआउट कर सदन से बाहर चला गया।
विधान सभा अध्यक्ष भी सत्तापक्ष के दबाव में
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सदन के भीतर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, जिसे सुना नहीं जा सकता था इसलिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। सदन में बार-बार बोलने के लिए समय मांगा लेकिन समय नहीं दिया गया । विधान सभा अध्यक्ष भी सत्तापक्ष के दबाव में है।
कांग्रेस की सभी गारंटी चुनावी जुमले थे जनता को गुमराह किया
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठ बोलने की एक सीमा है, कांग्रेस ने चुनाव के समय ऐसी घोषणाएं की हैं, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती। प्रदेश की महिलाओ को 1500 देने की गारंटी दी लेकिन अब सिर्फ पहले से एक हजार और 1150 रुपए पेंशन ले रही महिलाएं को ही पेंशन देने की बात कर रहे हैं जो कि प्रदेश की नारी शक्ति का अपमान है। महिलाओं को ठगा गया है महिलाओं का अपमान सहन नहीं होगा। कांग्रेस द्वारा दी गयी सभी गारंटी चुनावी जुमले थे जनता को गुमराह किया गया है जिसको लेकर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा।