-
Advertisement
खतरे की घंटी: ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट ‘Omicron’ का हुआ कम्यूनिटी स्प्रेड
नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। ब्रिटेन में अब बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे रहे हैं। इस पर यूके के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने संसद में बताया कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट के 336 केस सामने आ चुके हैं। इंग्लैंड में इसका कम्युनिटी स्प्रेड भी देखने को मिला है। इंग्लैंड में अब तक 261 केस सामने आ चुके हैं, जबकि स्कॉटलैंड में 71, वेल्स में 4 केस सामने आए हैं।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि देश में कई ऐसे केस आ रहे हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इस कारण हम इस नतीजे पर पहुंच रहे हैं कि देश में कम्यूनिटी स्प्रेड दिखने लगा है। इसलिए हमे कोरोना के खिलाफ अपने सुरक्षा कवच को मजबूत करना होगा। साजिद जावेद ने कहा कि हम सब कुछ भाग्य पर छोड़कर बैठे नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, जब दुनिया के वैज्ञानिक नए वैरिएंट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हैं, तब हमारी रणनीति समय के रहते कोरोना के नए वैरिएंट के सामने अपना डिफेंस मजबूत करने पर है।
यह भी पढ़ें: ओमीक्रॉन खतरे के बीच क्या बूस्टर डोज बढ़ाएगी इम्यूनिटी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
हालांकि, यूके के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि अभी तक ओमीक्रॉन को लेकर पूरी डेटा सामने नहीं आई है। इसलिए यह कहा नहीं जा सकता है कि यह वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले कितना खतरनाक है।
वहीं, मंगलवार से ब्रिटेन में नॉन रेड लिस्ट देश से चाहें वह वैक्सीनेटेड हो या नहीं, उसे यूके में आने के लिए 48 घंटे पहले की PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। जाविद ने कहा, दो दिन पहले पीसीआर टेस्ट और निगेटिव रिपोर्ट ना आने तक आइसोलेशन जैसे उपाय अस्थाई हैं और इन्हें अगले हफ्ते रिव्यू किया जाएगा। वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि ओमीक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है।
गौरतलब है कि दुनिया के 38 से ज्यादा देशों में कोरोना ( COVID-19) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron variant) के मामले सामने आ चुके हैं। द अफ्रीका में सबसे पहले डिटेक्ट हुए इस वैरिएंट के अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, भारत में भी काफी तेजी से केस मिले रहे हैं। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी काफी लोग कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं।