-
Advertisement
शिमला में करुणामूलक संघ स्वास्थ्य मंत्री से बोला-साहब हमारी सुध कब लोगे
शिमला। आज करुणामूल संघ के पदाधिकारी संघ अध्यक्ष अजय कुमार (Ajay Kumar) की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) से मिले। इस दौरान उन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि करुणामूलक पदाधिकारियों को संघर्ष करते हुए 400 दिन बीत चुके हैं मगर आज तक किसी ने सुध नहीं ली है। इस कारण करुणामूलक पदाधिकारियों में रोष पाया जा रहा है। ज्ञात रहे कि करुणमूलक पदाधिकारी करुणामूलक पदाधिकारी क्लास-सी नौकरी बहाली और 62500 की शर्त को हटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के समीप एक वर्षाशालिका ने इन्हें एक वर्ष पूर्ण हो गया है मगर सरकार के किसी मंत्री ने इनके पास आना उचित नहीं समझा।
यह भी पढ़ें:खुद को प्रत्याशी घोषित ना करें पार्टी कार्यकर्ता, यह अधिकार आलाकमान का : प्रतिभा सिंह
इस दौरान करुणामूलक के अध्यक्ष अजय कुमार ने मंत्री से कहा कि करुणामूलक पदाधिकारियों को छठे वेतन आयोग की छूट देकर आश्रितों को क्लास-सी (Class-C) में नियुक्तियां दी जाएं। इसी के साथ वन टाइम सेटलमेंट की जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी की जाए। वहीं यह बात सुनकर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलवाया कि इस संबंध सीएम जयराम ठाकुर (CM JairamThakur) से बात की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group