-
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग के ऑडियो मामले में विक्रमादित्य के बाद अब आश्रय ने मांगा CM का इस्तीफा
मंडी। स्वास्थ्य विभाग में ऑडियो क्लीप मामले में पहले स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तारी (Arrest) और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस ने सरकार के मुखिया को घेरना शुरू कर दिया है। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के बाद अब मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) ने भी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से इस्तीफे की मांग की है। मंडी में मीडिया को जारी प्रेस नोट और वीडियो के माध्यम से आश्रय शर्मा ने यह मांग उठाई है। आश्रय शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग का संचालन सीएम जयराम ठाकुर की देखरेख में हो रहा है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य निदेशक रहते Dr.Gupta व एजेंट में हुई थी Deal, विजिलेंस जांच कर रही इशारा
ऐसे में उनके विभाग में इतने बड़े स्तर पर घोटालेबाजी चल रही थी और उन्हें इसकी जानकारी न हो, यह बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। यदि डॉ. बिंदल(ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है तो सीएम जयराम ठाकुर को भी जांच पूरी होने तक अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।