-
Advertisement
राठौर बोले- Himachal में बाहर से आने वालों के लिए ई-पास व्यवस्था सिर्फ दिखावा
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों को ई-पास (E -Pass) जारी करने की व्यवस्था को महज एक औपचारिकता करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी जांच पड़ताल के ई-पास जारी करना प्रशासन व सरकार की कोरोना (Corona) को लेकर अव्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने शिमला आने वालों में ई-पास में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Actor Amitabh Bachchan) और अमेरिका केपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former President Donald Trump) जैसे बड़े नामों को भी बिना वेरिफाई किए कर्फ़्यू (Curfew) में ई-पास जारी करने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि सरकार की ई-पास व्यवस्था में बहुत खामियां हैं। राठौर ने कहा कि ई-पास के अप्लाई होने से जनरेट होने तक सरकार की पूरी पोल खुल गई है। कौन आ रहा है, कहां से आ रहा है, ट्रेवल हिस्ट्री क्या है, सब कुछ अनदेखा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हिमाचल-क्यों आ रहें है बताओ सरकार
राठौर ने कहा कि बिना वेरिफिकेशन के हिमाचल में एंट्री के लिए किसी को भी ई-पास मोबाइल (Mobile) पर जारी करना बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशासन का महज एक दिखावा साबित हो रहा है, जबकि आज कर्फ्यू का पहला ही दिन है। राठौर ने इस बात पर हैरानी जताई है कि लगभग 15,000 से ज्यादा लोग ई-पास के जरिए पिछले कुछ दिन में अपने आप को रजिस्टर कर चुके हैं, ऐसे में कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ पाना संभव नहीं लगता। रियलिटी चेक में क्रॉस वेरिफिकेशन (Cross Verification) जैसी कोई चीज़ नज़र नहीं आई, एक ही मोबाइल नंबर, एक ही आधार कार्ड पर किसी का भी नाम डालकर धड़ल्ले से जारी किए जा रहे हैं जो बहुत ही गंभीर मसला है।