-
Advertisement
बजट सत्रः ओपीएस पर विपक्ष की सदन में जोरदार नारेबाजी, वॉकआउट भी किया
शिमला। हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र( Budget Session of Himachal Vidhansabha) का आज छठा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने ओल्ड पेशन स्कीम का मुद्दा उठाया। विपक्ष नियम 67 के तहत इस पर चर्चा मांग कर रहा था जिसे विस अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। विपक्ष ने पहले सदन के अंदर नारेबाजी की और फिर वॉकऑउट कर दिया। इससे पहले विधानसभा में आज का कार्यवाही शुरू होते ही। कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने ओपीएस को लेकर कर्मचारियों के धरने का मामला उठाया। नेगी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की आवाज को दबा रही है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने शिवरात्रि पर देव समाज के लिए की बड़ी घोषणा, इनका बढ़ाया मानदेय
इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों को आंदोलन नहीं करने दिया जा रहा। मुख्य सचिव पत्र निकाल रहे है। इस पर विपक्ष के सभी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और स्पीकर के सामने आ गए। मुकेश अग्निहोत्री ,जगत नेगी, सुखविंदर ने प्रस्ताव दिया कि OPS पर नियम 67 पर चर्चा करवाई जाए, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दी। इसी बीच विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा। भारी शोर-शराबे के बीच में प्रश्नकाल के दौरान हो रही चर्चा का पता नहीं चल रहा है। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस विधायकों के नाम पुकारे ताकि वे अपना प्रश्न पूछ सकें। ऐसे में जगत सिंह नेगी का नाम पुकारा गया, लेकिन वह अपनी सीट पर ना होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अब्सेंट करार दिया। इस बीच शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सत्ता पक्ष के एक विधायक द्वारा पूछे गए एक सवाल का उत्तर दिया । शोर-शराबे को देखते हुए सभी विधायकों और मंत्रियों ने एयर फोन लगा रखे हैं। बीजेपी धायक हीरालाल ने स्कूलों में खाली पड़े पदों को लेकर सवाल पूछा, जिसका जवाब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दिया । विपक्षी सदस्य काफी देर कर
सदन के बीचों बीच जोरदार नारेबाजी करते रहे और अंत में सदन से बाहर आ गए।