-
Advertisement
देशभर में #CoronaVaccination अभियान शुरू, Delhi AIIMS में सफाई कर्मी को लगा पहला टीका
नई दिल्ली। देशवासियों को जिस दिन का इंतजार इतने समय से था आज वो दिन आ गया है। कोरोना की रोकथाम के लिए आज से देश में टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) शुरू हो गया है। टीकाकरण अभियान का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया। इसी के साथ देशभर में लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी ने को-विन एप को भी लॉन्च किया। दिल्ली एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए एम्स डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है।
Dr Randeep Guleria takes a vaccine shot at AIIMS#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/3iLoMGYECx
— 🦏 Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) January 16, 2021
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू होने वाले इस अभियान के लिए दोनों वैक्सीन देशभर में पहुंचाने का काम शुक्रवार तक तत्परता से जारी रहा। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine पर फैलाई जा रही भ्रांतियों से वैज्ञानिक-डॉक्टर दुखी, खुला खत लिख कहा ऐसा ना करें
Launch of the #LargestVaccineDrive. Let us defeat COVID-19. https://t.co/FE0TBn4P8I
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2021
टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कमियों से संवाद भी कर सकते हैं पीएम
पीएमओ के अनुसार शनिवार सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिये अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले दिन देश भर में कुल 3006 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण शुरू होगा। एक केंद्र में एक सत्र में लगभग 100 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। हालांकि कुछ सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी पहले दिन टीका लगवाने वाले चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद भी कर सकते हैं। दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनके टीकाकरण केंद्र में दोनों ओर संवाद करने की व्यवस्था की गई है। पीएमओ के बयान में कहा गया कि पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को वरीयता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। इनमें समन्वित बाल विकास योजनाओं के कर्मचारी भी शामिल होंगे।
दुनिया के सबसे बड़े #कोविड19 के टीकाकरण अभियान की शुरूआत भारत में कल हो रही है। PM श्री @narendramodi जी कल उसकी औपचारिक शुरूआत करेंगे। हमारी पूरी तैयारी है। कल 3006 स्थानों पर health workers को #CovidVaccine मिलनी शुरू होगी।@PMOIndia #CovidVaccine pic.twitter.com/bu4Bch2Jaq
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 15, 2021
को-विन के अलावा 1075 नंबर की लाइन भी स्थापित
गौर हो कि इस माह की शुरुआत में भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी दी थी। साथ ही भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के सीमित आपात इस्तेमाल पर भी सहमति दी थी। टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से चलाने और सारी व्यवस्थाओं पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए सरकार ने को-विन नाम का प्लेटफार्म विकसित किया है। इसके जरिए देश भर में वैक्सीन की उपलब्धता, भंडारण तापमान और लाभान्वितों की जानकारी रियल टाइम पर ली जा सकेगी। पीएमओ के अनुसार टीकाकरण के काम में लगी मशीनरी के लिए को-विन बहुत मददगार होगा। इसके अलावा 24 घंटे काम करने वाली 1075 नंबर की लाइन स्थापित की जा रही है। इस नंबर पर फोन करके कोरोना, वैक्सीन और को-विन साफ्टवेयर से संबंधित सवालों के जवाब हासिल किए जा सकते हैं।