-
Advertisement
कॉटन कैंडी पर इस राज्य ने भी लगाया बैन, आखिर क्या है वजह
Cotton candy: आपने बाजार में बुढ़िया के बाल यानी कॉटन कैंडी (Cotton candy) खूब बिकते देखी होगी। बचपन में सभी ने खाई भी खूब है…कॉटन कैंडी के लिए बच्चों में खास दीवानगी रहती है। लेकिन कॉटन कैंडी को लेकर एक चिंता जताने वाली खबर साने आई है वो ये है कि कॉटन कैंडी में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल(Cancer causing Chemicals) पाए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक खाद्द सुरक्षा अधिकारियों की जांच के दौरान कॉटन कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल (Rhodamine-b Chemical)पाया गया है, इस केमिकल का इस्तेमाल कपड़ा उद्योग में होता है, जिससे कैंसर पैदा होने का खतरा रहता है। यही वजह है कि पुडुचेरी के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार बैन का मकसद कॉटन कैंडी बनाने वाले, बेचने वाले और खरीदारों के बीच खतरनाक केमिकल को लेकर जागरुकता पैदा करना है। कैंडी भले ही खाने में स्वादिष्ट लगती हो, लेकिन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है
केमिकल से क्या-क्या नुकसान
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, रोडामाइन–बी एक डाई है, जिसका इस्तेमाल चमड़े को रंगने से लेकर कागज की छपाई तक में किया जाता है। यह सेहत के लिए बेहद खतरनाक है और शरीर में चले जाने से कई बीमारियां हो सकती हैं। इसके सेवन से पेट फूलना, खुजली और सांस लेने में तकनीक जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर लंबे समय तक रोडामाइन-बी का सेवन किया गया तो यह शरीर के अंदर किडनी, लिवर और आंत में जमा हो सकता है। इससे किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आंत में कैंसर भी हो सकता है।