-
Advertisement
#Bilaspur: सिक्योरिटी गार्ड की जॉब को उमड़ पड़ी भीड़, Covid नियमों की हुई अनदेखी- FIR
बिलासपुर। जिला में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के इंटरव्यू के दौरान कोविड (Covid) नियमों की जमकर अनदेखी हुई। 200 से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और ना ही लोगों की बैठने की व्यवस्था थी। पुलिस (Police) ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि जिला बिलासपुर (#Bilaspur) में एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों की भर्ती के इंटरव्यू (Interview) लिए जा रहे थे। कंपनी द्वारा जिस जगह पर इंटरव्यू रखे गए थे, वहां पर अचानक एकाएक सैकड़ों संख्या में बेरोजगार युवा पहुंच गए और कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। जब इस बारे में एसडीएम सदर रामेश्वर दास को सूचना मिली तो एसडीएम सदर खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों व जिला रोजगार अधिकारी को खूब लताड़ लगाई।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों को रोजगार दे रही ये कंपनीः भरे जाएंगे 971 पद, यहां देखें पूरी डिटेल
साथ ही सदर पुलिस थाना के प्रभारी यशवंत ठाकुर भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने कहा कि एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए भर्ती रखी गई थी, जिस दौरान कंपनी ने सरकार द्वारा जारी की एसओपी जमकर धज्जियां उड़ाई और 200 से अधिक लोगों को एक साथ वहां पर इकट्ठा कर लिया और वहां पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन हो रहा था और ना ही उन लोगों की बैठने की व्यवस्था थी। एक जगह पर 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं, लेकिन उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए और मुंह पर मास्क लगा हुआ होना चाहिए, लेकिन यहां पर कंपनी ने सारे के सारे नियम ताक पर रख दिए और आम जनता के साथ वहां पर आए लोगो के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है, जिसको लेकर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा इंटरव्यू को लेकर समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया गया था, जिसके चलते प्रदेश भर से सैकड़ों बेरोजगार युवा रोजगार पाने की चाह में इंटरव्यू देने के लिए बिलासपुर पहुंच गए, जिसकी वजह से वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।