-
Advertisement
नाइजीरिया में जान गंवाने वाले राजेंद्र का हमीरपुर पहुंचा शव, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
बड़सर। हिमाचल के व्यक्ति की नाइजीरिया (Nigeria) में खेलते हुए अचानक मौत हो गई। यह व्यक्ति वहां पर नौकरी करता था और बैडमिंटन खेलते हुए अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। बता दें कि यह व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए नाइजीरिया में नौकरी (Jobs) करता था। वहीं खेल का शौक होने के चलते वह अकसर शाम के समय अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन (Badminton) खेला करता था।
इसी तरह बीते शनिवार को भी शाम के समय बैडमिंटन खेलते हुए अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान जेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण चंद उपमंडल बड़सर के पधयाण गांव निवासी के रूप में हुई है। गुरुवार को व्यक्ति का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार (Cremated) किया गया।
यह भी पढ़ें:शिमलाः रामपुर में रंगड़ों के हमले से मां- बेटी की मौत, घास लेने गई थी दोनों
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार पिछले आठ वर्षों से नाइजीरिया में नौकरी कर रहा था। वह नवंबर माह में अपने ही परिवार से मिलकर वापस नाइजीरिया लौटा था। बताया जा रहा है कि राजेंद्र की भांजी की शादी के चलते वह खरीददारी में व्यस्त था और घर आने के लिए उसने टिकट भी बुक कर रखी थी। लेकिन इसी बीच उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फ़ुटेज में भी राजेंद्र कुमार के खेलते हुए गिरने वीडियो दिख रहा है। हालांकि उनके दोस्त उन्हें मेडिकल सहायता देने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह दम तोड़ चुके थे। मेडिकल रिपोर्ट में उनकी मृत्यु का कारण कार्डिक अरेस्ट बताया गया है। राजेंद्र की दो बेटियां एक 11 और दूसरी 5 साल की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group