-
Advertisement
लापता पोलैंड पायलट का नहीं लगा कोई सुराग, बेटी ने की मदद की अपील
धर्मशालाः पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी से पोलैंड (Poland) का एक 70 वर्षीय पायलट लापता (Missing Pilot) हो गया था। उक्त पायलट ने सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी। उनका लक्ष्य धर्मशाला तक जाना था लेकिन रविवार देर शाम तक वह वापिस नहीं लौटे और ना ही उनसे कोई संपर्क हुआ। इसी बीच पायलट आंद्रजेज कुलविक की बेटी (Daughter of Missing Pilot) अलीसिजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें उसने लोगों से मदद की अपील की है। वीडियो में अलीसिजा ने अपने फोन न. भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पिता इंग्लिश या कोई स्थानीय भाषा नहीं जानते हैं। अगर किसी को उनके पिता के बारे में जानकारी मिलती है तो वह उनसे जरूर संपर्क करें
रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही हेलीकॉप्टर की मदद
उधर, जिला कांगड़ा की एसपी (Kangra SP) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा पुलिस को जानकारी मिली है कि बीड़ बिलिंग (Beed Billing) से 70 साल का एक पैराग्लाइडिंग पायलट लापता हुआ है। पुलिस द्वारा पिछले कल से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है लेकिन अभी तक इस रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी तरह की कामयाबी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह मान के चल रही है कि करेरी व इसके आस-पास के इलाके में इस पायलट के होने की संभावना है।
पुलिस द्वारा आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है साथ ही हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने रेड और ब्लू रंग का ग्लाइडर कहीं देखा हो तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस के साथ साझा करे।