-
Advertisement
स्कूटी सवार को रौंदने वाले एएसपी के चालक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
मंडी के सौलीखड्ड में ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार को रौंदने वाले एएसपी मंडी (ASP Mandi) के चालक एचएएसआई बलदेव के खिलाफ पुलिस विभाग (Police Department) ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन (SP Mandi Soumya Sambashivan) ने विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले में चालक के खिलाफ पहले से ही एफआईआर ( FIR) दर्ज है लेकिन अब अलग से विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। विभाग अब अपने स्तर पर अलग से चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगा। मामला दर्ज होने के बाद चालक को लाईन हाजिर करके कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी किया था जिसका संतोषजनक जबाव न मिलने के चलते अब विभागीय जांच बैठा दी गई। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने विभागीय जांच की पुष्टि की है।
खबर के बाद पुलिस हरकत में आई
ज्ञात रहे कि बीती 29 अगस्त को सौली खड्ड के पास एएसपी की गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटी सवार को कुचल डाला था। इस हादसे में स्कूटी पर सवार थाची निवासी 28 वर्षीय यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर (PGI Chandigarh Refer) कर दिया गया था। अभी यशवंत का उपचार पीजीआई में ही चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यशवंत की पत्नी लवली का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस ने उसके पति की सुध तक नहीं ली। लेकिन खबर के बाद पुलिस हरकत में आई और यशवंत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
यह भी पढ़े:शिमला के लेलूपुल में सवारियों से भरी HRTC बस पलटी, मच गई चीख पुकार