-
Advertisement
सुक्खू के बड़े बोल-देहरा में हॉट एयर बैलून-फ्लोटिंग होटल, शिकारे का आनंद
देहरा। अब वह दिन दूर नहीं जब देहरा विधानसभा क्षेत्र में पर्यटक व स्थानीय बाशिंदे हॉट एयर बैलून तथा फ्लोटिंग होटल में बैठने का मजा ले पाएंगे। इसके साथ ही यहां आने वाले सैलानी पौंग डैम में शिकारे में बैठने का भी आनंद ले पाएंगे। सुख सरकार इस पर काम कर रही है। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार युवाओं को शिकारा खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। सीएम सुक्खू आज देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में पब्लिक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। सीएम सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 20.59 करोड़ रूपए की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं। सीएम ने हरिपुर में 3.66 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित नए बस अड्डे, 3.94 करोड़ रूपए की लागत से गलुआ से मैहवा पंचायत घर से टटांह सम्पर्क मार्ग और 1,44 करोड़ रूपए की लागत से गुलेर-ढंगर संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम ने 6,50 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले धार से ढंगर वाया लूंसू सड़क और 5.05 करोड़ रूपए से निर्मित होने वाली पीर बड़ सत्संग घर से राधा स्वामी सत्संग घर वाया पनयाली सड़क की आधारशिला रखी।
सुक्खू ने दिया देहरा मेरा का नारा
हरिपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने देहरा मेरा का नारा देते हुए कहा कि देहरा का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देहरा के बनखंडी क्षेत्र में 300 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का जूलॉजिकल पार्क स्थापित किया जाएगा। तीन वर्ष की समय अवधि में इसके बनकर तैयार होने की सम्भावना हैं और इसके स्थापित होने से 5000 स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सीएम ने कहा कि देहरा में एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोला जा रहा है। पिछले 10 वर्षों से लंबित निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए उन्होंने स्वयं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से चर्चा की है।
सीएम ने पांच नए बस रूट दिए
सीएम सुक्खू ने क्षेत्र में पांच नए बस रूटों के संचालन और भविष्य में बीडीओ कार्यालय का पुनर्गठन करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त देहरा विधानसभा क्षेत्र में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ;पीएचसी, और स्विमिंग पूल के साथ एक इनडोर स्टेडियम निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हुई, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य की आर्थिकी को पुनः पटरी पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। धन की कमी के कारण विकासात्मक कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने ऋण लिए हैंए लेकिन उधार पर निर्भरता को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है तथा प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए संसाधन सृजित किए जा रहे हैं। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी।
डॉ. राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू का आभार जताया
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ, राजेश शर्मा ने देहरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए सीएम सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय स्तर का जुलॉजिकल पार्क प्रदान करने के लिए सीएम सुक्खू का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही हैए जिससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे पूर्व सपड़ी हेलीपैड से लेकर हरिपुर तक लोगों ने विभिन्न स्थानों पर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। खबली में पूर्व विधायक रमेश ध्वाला ने भी सीएम का अभिनन्दन किया। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सरोज शर्मा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को सुख आश्रय कोष के लिए 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया।
यह भी पढ़े:बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगी OPS,सीएम सुक्खू ने किया ऐलान